अहमदाबाद , अक्टूबर 11 -- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु को गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत तथा मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने यहां हवाई अड्डे पर शनिवार को भावपूर्ण विदाई दी।
श्रीमती मुर्मु गुजरात यात्रा अंतर्गत गुजरात विद्यापीठ के 71वें दीक्षांत समारोह में सहभागी होकर आज नई दिल्ली रवाना हो गईं। श्री देवव्रत तथा श्री पटेल ने उन्हें अहमदाबाद हवाई अड्डे पर विदाई दी।
इस अवसर प्रोटोकॉल राज्य मंत्री जगदीश विश्वकर्मा, अहमदाबाद शहर की महापौर प्रतिभाबेन जैन, राज्य के मुख्य सचिव पंकज जोशी, पुलिस महानिदेशक विकास सहाय, एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी, मेजर जनरल गौरव बग्गा, अहमदाबाद शहर पुलिस आयुक्त जी. एस. मलिक, अहमदाबाद जिला कलेक्टर सुजीत कुमार सहित वरिष्ठ अधिकारियों एवं अफसरों ने भी राष्ट्रपति को भावपूर्ण विदाई दी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित