देवरिया, अक्टूबर 10 -- उत्तर प्रदेश में देवरिया मेडिकल कॉलेज के कर्मियों को चार माह से मानदेय न मिलने को कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता अखिलेश प्रताप सिंह ने घोर अपराध कहा है और मामले की एसआईटी से जांच कराने की मांग की है।
श्री सिंह ने कहा " मै पुनः अपनी मॉग को दोहरा रहा हूँ, कि देवरिया मेडिकल कालेज के पिछले पाँच वर्षों के दौरान जिस जिस मद मे धन आया है तथा मेडिकल कर्मियों को समय से वेतन , मानदेय क्यों नहीं मिला सब की एसआईटी से जॉच कराई जाय और अबिलम्ब सभी बकाया मानदेय भुगतान किया जाये।"उन्होंने कहा कि देवरिया मेडिकल कालेज मात्र हाथी दांत बना हुआ है। यहां से आये दिन मरीजों को मेडिकल कालेज रेफर किया जाता रहा है तथा हाल ही में मेडिकल कालेज के पानी की टंकी में बड़ा गला मानव शव मिलना कालेज प्रशासन की सुरक्षा का पोल खोल रहा है। जब देवरिया मेडिकल कालेज को सरकार द्वारा करोड़ों रूपये इस मेडिकल कालेज के विस्तार और आधुनिक बनाने के दिया गया है,तो क्या कारण है कि सुविधाओं के अभाव मरीजों को मेडिकल कॉलेज रेफर किया जाता है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित