देवरिया, नवम्बर 28 -- उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में विधानसभा निर्वाचक नामावली के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कार्मियों को शुक्रवार को जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने शुक्रवार को सम्मानित किया।
आधिकारिक प्रवक्ता ने यहां बताया कि पथरदेवा विधानसभा के बूथ संख्या 27 की बीएलओ साधना, बूथ संख्या 170 के बीएलओ चंद्रशेखर गुप्ता, सुपरवाइजर अनमोल मणि त्रिपाठी एवं उनकी टीम ने अपने-अपने बूथ क्षेत्रों में शत-प्रतिशत फीडिंग कार्य पूर्ण कर अभियान के उद्देश्यों को प्रभावी रूप से सफल बनाया है। जिलाधिकारी ने सभी को पुष्पगुच्छ एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित करते हुए उनके उत्कृष्ट कार्य की सराहना की।
इस अवसर पर जिलाधिकारी श्रीमती मित्तल ने कहा कि विशेष पुनरीक्षण अभियान लोकतांत्रिक प्रक्रिया को सुदृढ़ करने का महत्वपूर्ण चरण है। बीएलओ और सुपरवाइज़र टीमें इस प्रक्रिया की मुख्य धुरी हैं और उनका समर्पण जनपद की कार्यसंस्कृति को नई दिशा एवं ऊर्जा प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि प्रशासन ऐसे कर्मठ कार्मिकों को निरंतर प्रोत्साहित करता रहेगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित