देवरिया, अक्टूबर 15 -- उत्तर प्रदेश में देवरिया जिले के लार क्षेत्र में 13 अक्टूबर को युवती की हत्या कर शव फेंकने के आरोप में पुलिस ने बुधवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने यहां बताया कि क्षेत्र के ग्राम कुंडावल हरी टोला निवासी विरन प्रसाद की पुत्री का शव घर के पीछे संदिग्ध अवस्था में मिला था। जिसमें पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही थी। प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस ने एक सूचना के आधार पर वांछित आरोपी अभिषेक कुमार को आज क्षेत्र के भिखम छपरा मोड़ के पास से गिरफ्तार किया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित