देवरिया, अक्टूबर 23 -- समाजवादी पार्टी(सपा) के सांसद रमा शंकर राजभर ने गुरुवार को कहा कि कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही के गृह जिले देवरिया में धान केन्द्रों की संख्या घटाना सरकार का तुगलकी फरमान है जिसे तत्काल वापस लेने की जरुरत है।

श्री राजभर ने कहा कि जिले में करीब 183 धान क्रय केंद्र पंजीकृत हैं, जिनमें से करीब 155 केंद्र क्रियाशील रहे हैं। इसके बावजूद शासन द्वारा लगभग 60 प्रतिशत केंद्रों में कटौती कर मात्र 40 क्रय केंद्र संचालित करने का निर्णय लिया गया है, जो पूरी तरह अपर्याप्त है और किसानों को परेशान करने वाला कदम है।

उन्होंने बताया कि सहकारी समितियों को भी क्रय केंद्र बनने से वंचित किया गया है, जिससे किसानों को अपनी उपज बेचने के लिए व्यापारियों पर निर्भर होना पड़ेगा। यह निर्णय किसानों के हितों के विपरीत है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित