जयपुर, अक्टूबर 27 -- राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी से सोमवार को यहां विधानसभा में नवपदस्थापित भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) महानिदेशक गोविन्द गुप्ता और जयपुर पुलिस आयुक्त सचिन मित्तल ने मुलाकात की।
श्री देवनानी से इन दोनों अधिकारियों की यह शिष्टाचार भेंट थी। श्री वासुदेव देवनानी ने श्री गुप्ता और श्री मित्तल को नई जिम्मेदारी संभालने पर शुभकामनाएं दी। दोनों अधिकारियों ने सम्बधित विभागों में किये जा रहे कार्यों के बारे में बताया। श्री देवनानी ने दोनों को विभागों में नवाचारों के लिए सुझाव दिये। श्री देवनानी ने कहा कि पुलिस प्रशासन जनविश्वास का प्रतीक बने। उन्होंने कानून व्यवस्था में सुधार. पारदर्शिता और संवेदनशीलता को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के लिए कहा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित