नयी दिल्ली , नवंबर 03 -- दिल्ली में दूरसंचार विभाग के लिए राष्ट्रव्यापी डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र अभियान 4.0 का सोमवार को शुभारंभ हुआ।
शुभारंभ के बाद संचार लेखा महानियंत्रक वंदना गुप्ता ने यूनीवार्ता को बताया कियह अभियान पेंशनभोगियों के लिए भारत की सबसे बड़ी पहल है। इस पहल का नेतृत्व कार्मिक,लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय के अधींन पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण विभाग द्वारा किया जा रहा है, तथा इसमें संचार लेखा महानियंत्रक (सीजीसीए) सहित अन्य संस्थाओं की मुख्य भूमिका हैँ।
अभियान का शुभारंभ.संचार लेखा महानियंत्रक वंदना गुप्ता ने किया। इस मौके पर एडिशनल सीजीसीए एवं प्रिंसिपल सीजीसीए सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।
शुभारंभ के बाद सीजीसीए वंदना गुप्ता ने बताया कि संपन्न प्रणाली के परिणामस्वरूप परिचालन दक्षता में वृद्धि के कारण 40 करोड़ से अधिक की वार्षिक बचत हुई है। दूरसंचार विभाग के लिए राष्ट्रव्यापी डीएलसी 4.0 अभियान एक से 30 नवंबर 2025 तक चलेगा l इस मौके पर वंदना ने बताया इस अभियान का लाभ दूरसंचार विभाग के साथ साथ,रक्षा सहित भविष्य में विभिन्न विभागो के पेंशनभोगियों को मिलेगा lमामले की जानकारी देते हुये सीजीसीए ने बताया डीएलसी 4.0 अभियान के तहत सीजीसीए कार्यालय द्वारा की गई गतिविधियाँ डीएलसी 4.0 का विस्तार देश भर के 171 शहरों तक होगा, जो शहरी पेंशनभोगियों को व्यापक सहायता प्रदान करेगा।
नवंबर 2025 में पूरे भारत में 320 समर्पित शिविर आयोजित किए जाएँगे, जो 2024 में 226 से बढ़कर 100% डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र जमा करने का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए होंगे ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई भी पेंशनभोगी बिना किसी सहायता के न छूटे।
यह अभियान विशेष रूप से लगभग 22,300 पेंशनभोगियों को लक्षित करता है जिनके डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र नवंबर 2025 में समाप्त होने वाले हैं। चालू वित्त वर्ष में लगभग 1.6 लाख डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र पहले ही एकत्र किए जा चुके हैं, जो विभाग की पहुँच और उत्कृष्टता के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
समग्र कल्याणकारी उपाय विभाग पेंशनभोगियों के लिए स्वास्थ्य शिविर, आयुर्वेद शिविर, योग सत्र और साइबर सुरक्षा जागरूकता अभियानों सहित अतिरिक्त कल्याणकारी पहलों को सक्रिय रूप से लागू कर रहा है। ये कार्यक्रम पेंशनभोगियों के शारीरिक, भावनात्मक और डिजिटल कल्याण को बढ़ाने और पूरे समुदाय में समग्र लाभों को बढ़ावा देने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित