जयपुर , अक्टूबर 15 -- दूरसंचार विभाग ने दूर संचार सेवाओं के उपयोगकर्ताओं को वित्तीय धोखाधड़ी एवं उनके मोबाइल कनेक्शन के दुरुपयोग से बचाने एवं साईबर अपराधों के प्रति जागरुक करने के लिए शुरु किए गए संचार साथी पोर्टल एवं एप की मदद से दूरसंचार दुरुपयोग को रोकने के लिए देश भर में अब तक 39.48 लाख से अधिक मोबाइल हैंडसेट ब्लॉक किए है और 5.21 करोड़ मोबाइल कनेक्शन काटे गए हैं जबकि 74 हजार 977 सिम विक्रेताओं को ब्लैकलिस्ट किया गया हैं।
राजस्थान लाइसेंस सेवा क्षेत्र के अपर महानिदेशक (दूरसंचार) मुकेश कुमार चौहान ने बुधवार को यहां प्रेस वार्ता में यह जानकारी दी। श्री चौहान ने बताया कि राजस्थान में अब तक 1.28 लाख से अधिक मोबाइल हैँसेअ बलॉक किए गए हैं और 21 लाख मोबाइल कनेक्शन काटे गए हैं जबि 769 से अधिक सिम विक्रेताओं को ब्लैकलिस्ट किया गया है।
उन्होंने बताया कि देश भर में अब तक 24.42 लाख से अधिक खोए या चोरी हुए मोबाइल हैंडसेटका पता किया गया है । अब तक कुल लगभग 900 करोड़ मूल्य के 6.36 लाख से अधिक मोबाइल हैंडसेट बरामद भी कर लिए गए हैं जो कि 26 प्रतिशत है। राजथान में 42.88 प्रतिशत की उच्च मोबाइल हैंडसेट रिकवरी दर के साथ अब तक 87 हजार 575 मोबाइल हैंडसेट का पता लगाया गया और करीब 57 करोड़ मूल्य के 37 हजार 549 मोबाइल हैँडसेट बरामद कर नागरिकों को सौंपे गए हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित