देहरादून , अक्टूबर 12 -- उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के राजकीय दून मेडिकल कॉलेज के हुडदंग कर रहे छात्रों को पुलिस ने रविवार को सख्त चेतावनी देते हुए दोबारा ऐसा नहीं करने की चेतावनी दी है।
थाना कोतवाली के थानाध्यक्ष प्रदीप पंत ने बताया कि शनिवार रात कॉलेज के छात्रावास के कुछ छात्र-छात्राएं तेज आवाज में स्पीकर बजा कर डांस कर रहे थे। मामले की जानकारी मिलने पर चीता पुलिस को हॉस्टल भेजा गया, उनके समझाने के बावजूद छात्र-छात्राएं नहीं माने। तब कोतवाली से पुलिस को हॉस्टल भेजा गया। पुलिस ने मौके पर डीजे रुकवा कर छात्र-छात्राओं को ऐसा नहीं करने की चेतावनी दी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित