देहरादून , दिसंबर 01 -- उत्तराखंड में देहरादून के पटेल नगर स्थित दून मेडिकल कॉलेज परिसर के छात्रावास की चौथी मंजिल से सोमवार को एमबीबीएस इंटर्न का छात्र नीचे गिर गया।

घटना के तुरंत बाद उसे गंभीर स्थिति में दून अस्पताल के ओटी और इमरजेंसी ब्लॉक भर्ती कराया गया।

दून अस्पताल के मेडिकल के अधीक्षक डॉक्टर आर एस बिष्ट ने बताया कि छात्र की स्थिति को देखते हुए इलाज के लिए डॉक्टर की टीम सक्रिय कर दी गई है, उनका तुरंत इलाज किया गया।

उन्होंने बताया कि छात्रावास की चौथी मंजिल से गिरने वाले एमबीबीएस यूजी इंटर्न छात्र का नाम कार्तिक चौधरी है जिनकी उम्र 24 साल है,वह उधम सिंह नगर जिले के काशीपुर के रहने वाले हैं। वह सोमवार को करीब 1:30 बजे के आसपास छात्रावास की चौथी मंजिल में फोन से बात करते हुए अचानक फिसल गये और नीचे गिर गये। जिसके बाद उन्हें दून अस्पताल की आपातकाली सेवा में भर्ती कराया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित