अंबिकापुर, सितंबर 29 -- छत्तीसगढ़ के सरगुजा पुलिस ने एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म और उसका आपत्तिजनक वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने के मामले में आरोपी को महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया है। आरोपी आदित्य सोनकर (26) पर शादी का झांसा देकर बहलाने-फुसलाने और जबरन दुष्कर्म करने के गंभीर आरोप हैं।

मामला थाना कोतवाली अंबिकापुर का है, जहाँ पीड़िता की माँ ने 10 जुलाई, 2025 को शिकायत दर्शाई थी। शिकायत के अनुसार, आरोपी ने नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर बहलाया और उसके साथ दुष्कर्म किया। साथ ही, आरोपी ने पीड़िता का एक आपत्तिजनक वीडियो बनाकर उसे वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल भी किया।

इस मामले में पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 376(2)(ढ), पॉक्सो एक्ट की धारा 4 व 6 और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 67(ए) के तहत मामला दर्ज किया था। कोतवाली पुलिस टीम ने गहन जांच के बाद आरोपी का पता लगाकर उसे महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से घटना में इस्तेमाल किया गया मोबाइल फोन और सिम कार्ड भी जब्त किए हैं।

थाना कोतवाली के निरीक्षक मनीष सिंह परिहार ने बताया,"आरोपी ने पूछताछ के दौरान अपने अपराध को स्वीकार किया है। सभी कानूनी प्रक्रियाओं का पालन करते हुए उसे अदालत में पेश किया गया है।" पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई कर न्याय सुनिश्चित करने का प्रयास किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित