रायसेन , नवंबर 23 -- मध्यप्रदेश में रायसेन जिले के गौहरगंज क्षेत्र में दुष्कर्म की शिकार 6 वर्षीय बालिका की हालत में सुधार हुआ है। एम्स भोपाल में भर्ती बच्ची अब आईसीयू से बाहर आ गई है और डॉक्टर्स उसकी लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं। जिले की चिकित्सकों की टीम भी एम्स में मौजूद है। वही मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बालिका के स्वास्थ्य की नियमित रूप से जानकारी ले रहे हैं।

आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार पांडे गौहरगंज में कैंप किए हुए हैं। उनकी निगरानी में पुलिस की 10 टीमें भोपाल, मंडीदीप, सीहोर सहित कई स्थानों पर छापामार कार्रवाई कर रही हैं। आरोपी की खोज में ड्रोन और सीसीटीवी फुटेज की भी सहायता ली जा रही है। परिजनों और परिचितों से पूछताछ जारी है। पुलिस का कहना है कि आरोपी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित