जशपुर , नवंबर 16 -- छत्तीसगढ़ की जशपुर पुलिस ने 'ऑपरेशन अंकुश' के तहत एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल करते हुए दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहे स्थाई वारंटी रामेश्वर उर्फ रमेश सिंह को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। आरोपी वर्ष 2022 से गिरफ्तारी से बचता फिर रहा था और न्यायालय द्वारा जारी स्थाई वारंट के बावजूद हाजिर नहीं हो रहा था।
जशपुर पुलिस ने रविवार को बताया कि वर्ष 2022 में थाना तुमला क्षेत्र की एक युवती ने शिकायत दर्ज कराई थी कि आरोपी रामेश्वर ने प्रेम और विवाह का झांसा देकर उससे दुष्कर्म किया। शिकायत में कहा गया था कि युवती गर्भवती होने पर आरोपी ने शादी से इंकार कर दिया।
इस मामले में थाना तुमला ने भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं तथा एससी/एसटी एक्ट की धारा के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू की थी। पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर पुलिस ने उसी वर्ष आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा था।
जमानत पर रिहा होने के बाद आरोपी फरार हो गया था और बार-बार नोटिस जारी किए जाने के बावजूद अदालत में उपस्थित नहीं हो रहा था। इसके बाद न्यायालय ने उसके खिलाफ स्थाई वारंट जारी किया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के निर्देशन में चलाए जा रहे ऑपरेशन अंकुश के दौरान आरोपी की पतासाजी की जा रही थी। तकनीकी टीम और मुखबिरों की मदद से पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी तपकरा क्षेत्र में छिपा हुआ है। इसके बाद पुलिस टीम ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित