भरतपुर , अक्टूबर 13 -- राजस्थान में भरतपुर के मथुरागेट थाना क्षेत्र में दुष्कर्म के मामले को लेकर पिछलेदो वर्षों से पुलिस की टालमटोल से आक्रोशित एक महिला ने पानी की टंकी पर चढ़कर हंगामा खड़ा कर दिया। करीब घण्टे भर की मशक्कत के बीच आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने के पुलिस द्वारा दिये गये आश्वासन के बाद महिला को टंकी से उतारा जा सका।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एक महिला ने अपनी पुत्री के साथ दुष्कर्म के मामले को लेकर एक युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। उसने आरोप लगाया कि पुलिस के कोई कार्रवाई नहीं करने से युवक का साहस बढ़ गया। मजबूरन उसे इंसाफ पाने के लिए पानी की टंकी पर चढ़ना पड़ा है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित