तिरुवनंतपुरम , नवंबर 29 -- केरल में निलंबित कांग्रेस विधायक राहुल मैमकुट्टाथिल ने शादी के वादे पर दुष्कर्म, यौन उत्पीड़न, जबरन गर्भपात, आपराधिक धमकी और निजी दृश्यों की अवैध रिकॉर्डिंग से जुड़े एक मामले में आरोपित होने के बाद तिरुवनंतपुरम की जिला एवं सत्र न्यायालय में अग्रिम जमानत के लिए याचिका दायर की है।
प्राथमिकी के अनुसार, शिकायतकर्ता का आरोप मैमकुट्टाथिल ने पीड़िता से शादी का वादा करके उसे धोखा दिया और मार्च 2025 से कई बार उसका यौन उत्पीड़न किया। महिला का दावा है कि विधायक ने निजी पलों को रिकॉर्ड किया और बाद में धमकी दी कि फुटेज को लीक कर देगा। उसका जबरन गर्भपात कराया गया। महिला ने ऑडियो क्लिप, चैट और मेडिकल दस्तावेज़ों सहित डिजिटल साक्ष्य, साथ ही एक विस्तृत लिखित बयान के साथ सीधे मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन को अपनी शिकायत सौंपी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित