नयी दिल्ली , नवंबर 26 -- कांग्रेस ने कहा है कि मध्य प्रदेश के शिवपुरी में एक फर्जी बाबा परिजनों को डरा धमकाकर दिव्यांग नाबालिग से दुष्कर्म करता रहा है लेकिन हैरानी की बात यह है कि मामले की शिकायत दर्ज करवाने के बावजूद दुष्कर्मी अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर है।
कांग्रेस प्रवक्ता साधना भारती ने बुधवार को यहां पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि जिस बच्ची के साथ यह फर्जी बाबा सालों से दुष्कर्म करता रहा है उसका बच्चा डेढ़ साल का हो चुका है। दुष्कर्मी फर्जी बाबा अब भी फरार है और पुलिस का कहना है कि बाबा के पास कई पहचान पत्र हैं इसलिए उसे पकड़ना कठिन हो रहा है। उनका कहना था कि पीड़िता के पिता को जान से मारने की धमकी देकर उसने लगातार लड़की के साथ दुष्कर्म किया और जब मामला खुला तब बच्ची आठ महीने की गर्भवती थी। आज उसका डेढ़ साल का बच्चा है, लेकिनआरोपी अब भी फरार है।
प्रवक्ता ने कहा कि यह मामला केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के संसदीय क्षेत्र का है लेकिन श्री सिंधिया भी चुप हैं। पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती पर भी निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि वह खुद को पिछड़ों का हितैषी बताती रहती है लेकिन इस मामले में वह भी मौन साधे हुए हैं।
उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को इस मुद्दे बारे में कटघरे में खड़ा किया और कहा कि उन्हें नैतिकता के आधार पर पद से इस्तीफा देना चाहिए। उनका कहना था कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इस मामले में धरना दिया और मुख्यमंत्री तक ज्ञापन पहुंचाया, तब कहीं जाकर मुश्किल से लड़की की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज हुई है। पहले कोई उसकी बात ही नहीं सुन रहा था।
कांग्रेस नेता ने कहा कि इस बारे में जब पुलिस अधीक्षक कहते हैं कि आरोपी के पास कई फर्जी पहचान-पत्र हैं और वह भेष बदलकर छिपा है। सवाल यह है कि इतने बड़े अपराधी को आखिर कौन बचा रहा है?"उन्होंने गुना सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया पर सीधा निशाना साधते हुए कहा, "सिंधिया जी, यह अपराध आपके संसदीय क्षेत्र में हुआ है। एक दिव्यांग मासूम के साथ इतना बड़ा ज़ुल्म और आप चुप हैं? आपकी यह मौन सहमति शर्मनाक है। आगे आइए, चुप्पी तोड़िए और पीड़िता को न्याय दिलाइए।"पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती को भी आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा, "ओबीसी की बड़ी नेत्री बनने वाली उमा भारती जी भी खामोश हैं। इस बच्ची के लिए भी आवाज़ उठाइए।"मुख्यमंत्री मोहन यादव को कठोर चुनौती देते हुए साधना भारती ने कहा, "मोहन यादव जी, अगर आप इस दिव्यांग बच्ची को न्याय नहीं दिला सकते तो नैतिकता के आधार पर कुर्सी छोड़ दीजिए।" कांग्रेस ने मांग की है कि आरोपी बृजेश शर्मा को अविलंब गिरफ्तार किया जाए, पीड़िता व उसके परिवार को सुरक्षा और उचित मुआवजा दिया जाए तथा पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच कराई जाए।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित