नयी दिल्ली , अक्टूबर 14 -- दिल्ली यातायात पुलिस के निरंतर प्रयासों और यातायात नियंत्रण में वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाये जाने के कारण राजधानी में सड़क हादसों से होने वाली मौतों में उल्लेखनीय कमी दर्ज की गयी है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार इस वर्ष सितंबर तक सड़क दुर्घटना के कारण मौतों में 2.5 प्रतिशत की कमी आयी है, जबकि घातक हादसों में 2.9 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी है। आंकड़ों के अनुसार, सड़क हादसे में मृतकों की संख्या वर्ष 2024 में 1,178 थी, जो इस वर्ष घटकर 1,149 रह गयी। घातक दुर्घटनाओं की संख्या 1,148 से घटकर 1,115 हुई है। यातायात पुलिस ने अब तक 143 दुर्घटना प्रभावित क्षेत्र की पहचान कर उनमें सुधार कार्य पूरे किये हैं।
इन स्थलों पर बेहतर सड़क रचना, सूचना पट्ट, सड़क मरम्मत और संकेत व्यवस्था को सुदृढ़ किया गया है। दिल्ली यातायात पुलिस के विशेष पुलिस आयुक्त अजय चौधरी ने बताया कि दिल्ली ट्रैफिक पुलिस का क्रैश रिसर्च सेल सड़क हादसों के आंकड़ों का वैज्ञानिक विश्लेषण करता है और दुर्घटना प्रभावित क्षेत्र की पहचान कर रोड इंजीनियरिंग सेल को सुधार के सुझाव देता है।
उन्होंने कहा, " हमारा उद्देश्य न केवल सड़क हादसों को कम करना है, बल्कि सभी सड़क उपयोगकर्ताओं के लिए यात्रा को पूरी तरह सुरक्षित बनाना है।"इस दिशा में दिल्ली यातायात पुलिस ने जिला सड़क सुरक्षा समितियों की सक्रिय बैठकों के माध्यम से विभिन्न विभागों के साथ समन्वय कर कई सुधारात्मक कदम उठाये हैं।
सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए यातायात पुलिस ने स्कूल, कॉलेज और अस्पतालों के आसपास 30 से अधिक स्थानों पर स्पीड नियंत्रण उपाय लागू किये हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित