भोपाल , अक्टूबर 15 -- मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज कहा कि राजमार्गों के निर्माण के साथ-साथ भविष्य में दुर्घटनाओं को रोकने और जनहानि कम करने की दिशा में गंभीर प्रयास किए जा रहे है।

डॉ यादव यहां आयोजित सड़क सुरक्षा कार्यशाला के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह भी उपस्थित रहे।

कार्यशाला में लोक निर्माण विभाग एवं मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम लिमिटेड द्वारा आईआईटी मद्रास और सेव लाईफ फाउंडेशन के साथ क्रमशः डीडीएचआई और सड़क सुरक्षा प्रबंधन पर दो अलग-अलग सहमति पत्रों पर हस्ताक्षर भी हुए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राजमार्गों के निर्माण के साथ-साथ भविष्य में योजनाओं के क्रियान्वयन से मानव दुर्घटनाओं को रोका जा सके और जनहानि को कम करने की दिशा में गंभीर प्रयास किए जा रहे है। इसमें कई दृष्टिकोणों से डाटा जोड़ने का प्रयास किया गया है। इसमें आधुनिक तकनीक है, नवाचार है, और आईआईटी के अनुभव भी सम्मिलित हैं।

उन्होंने कहा कि दीपावली के अवसर पर हम धन की देवी महालक्ष्मी की पूजा तो करते हैं, लेकिन जान की देवी की रक्षा करने के लिए कार्य करने वाले सभी लोग बधाई के पात्र हैं। हम "जियो और जीने दो" के मंत्र पर सबके हित में निरंतर काम करते हैं।

डॉ यादव ने कहा कि आधुनिक समय में राजमार्गों की व्यवस्थाओं के बल पर हमें अनेक सौगातें मिल रहीं हैं, लेकिन उनके साथ चुनौतियाँ भी मिल रही हैं।

कार्यशाला के संदर्भ में उन्होंने कहा कि यह विचार यात्रा, जो एक प्रकार से अमृत कुंभ का मंथन है, निश्चित रूप से फलदायी और सुफल सिद्ध होगी। आज की इस कार्यशाला में हुए मंथन से निकलने वाले अमृत से वर्तमान में देश के श्रेष्ठ राज्यों में पाँचवें स्थान से आगे बढ़ कर हमारा प्रदेश निश्चित रूप से आगे बढ़कर प्रथम स्थान पर आएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित