दुमका , अक्टूबर 12 -- झारखंड में दुमका जिले के मुफ्सिल थाना क्षेत्र में रविवार की शाम तेज रफ्तार हाइवा ट्रक की चपेट में आने से मोटर साईकिल सवार दो युवक की मौत हो गयी।
घटना दुमका- रामगढ़ मुख्य मार्ग पर बेलमी मोड़ की है। तेज रफ्तार ट्रक ने मोटर साईकिल में टक्कर मार दी, जिससे मोटर साईकिल चालक और उस पर सवार एक युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। हालांकि मृतकों अभी तक पहचान नहीं हो सकी है। घटना के बाद चालक हाईवा लेकर फरार हो गया।
स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना मुफस्सिल थाना को दी। घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाइक सवार युवक दुमका की तरफ से रामगढ़ की ओर जा रहे थे, जबकि तेज रफ्तार हाईवा रामगढ़ की तरफ से गुहियाजोरी की ओर जा रहा था। इस बीच बेलमी मोड के पास तेज रफ्तार हाईवा ने बाइक सवार युवकों को कुचल दिया। जिससे बाइक सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित