दुमका , जनवरी 14 -- झारखंड में दुमका जिले के नगर थाना से बीते दिनों टाटा मैजिक वाहन चोरी मामले में दो आरोपी को गिरफ्तार करने के साथ चोरी गये वाहन भी बरामद कर लिया है।
पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर विभिन्न स्थानों पर छापामारी कर देवघर जिले के चितरा थाना क्षेत्र के रहने वाले विशाल तिवारी, उम्र 24 वर्ष, पिता-जितेन्द्र तिवारी और इसी जिले के खागा थाना क्षेत्र के काडामाड गांव के रहने वाले नेपाल दास नाम के वाहन चोर गिरोह के दो अपराधियों को गिरफ्तार लिया। सूत्रों ने बताया कि दो के निशानदेही पर पुलिस टीम ने दुमका नगर थाना क्षेत्र के गौशाला दुधानी मुहल्ले से बीते 3 जनवरी को चुराई गयी टाटा मैजिक चार पहिया वाहन को बरामद कर लिया।
पुलिस ने दो गिरफ्तार आरोपी को बुधवार को गहन पूछपाछ के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर दुमका के सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विजय कुमार महतों के नेतृत्व में टीम गठित कर पिछले कई दिनों से पुलिस वाहन चोरी के मामले में सघन कार्रवाई कर तकनीकी मदद से वाहन चोरी के मामलों के शीघ्र उद्भेदन में जुटी है।
मालूम हो कि बीते 03 जनवरी को दुमका नगर थाना क्षेत्र के दुधानी गौशाला मुहल्ले के रहने वाले ललन कुमार के लिखित आवेदन पर उनकी टाटा मैजिक वाहन चोरी किये जाने को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गयी थी। पुलिस ने छापामारी के क्रम में टाटा मैजिक वाहन के साथ वाहन के आगे एंव पीछे दो नम्बर प्लेट और दो मोबाईल भी जब्त किया है।
छापामारी दल में सदर अनुमडल पुलिस पदाधिकारी के साथ नगर थाना के पु०अ०नि० राजीव रंजन (01), जामा के थाना प्रभारी पु०अ०नि० अजित कुमार,पु०अ०नि० राजीव रंजन-02 और नगर थाना के सशस्त्र बल के जवान भी शामिल थे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित