नयी दिल्ली , अक्टूबर 20 -- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विश्व व्यापार में हिन्द महासागर के नौवहन मार्गों की महत्वपूर्ण स्थिति को रेखांकित करते हुए रविवार को कहा कि इनकी सुरक्षा करते हुए भारतीय नौसेना दुनिया को स्थिर रखने में बड़ी भूमिका निभा रही है।

प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि भारत महासागरों को लेकर एक ऐसी सोच के साथ काम कर रहा है जिसके अंतर्गत भारत दूसरे देशों के विकास में सहभागिता के साथ जरूरत पड़ने पर तीव्र गति से मानवीय सहायता पहुंचाने के लिए भी उपस्थित रहता है। श्री मोदी ने हर वर्ष दीपावली को सैनिकों के बीच मनाने की परंपरा को जारी रखते हुए इस बार गोवा के तट और कारवार नौसैनिक अड्डे पर स्वदेशी विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रांत का दौरा किया और वहां बहादुर नौसैनिकों के साथ दीपावली मनाई। उन्होंने कल रात इसी पोत पर बिताया और देश में विकसित इस विमानवाहक पोत को मेक-इन- इंडिया का प्रतीक बताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित