अयोध्या , अक्टूबर 02 -- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरकार्यवाह दत्तात्रय होसबले ने कहा कि संघ की सौ वर्ष की यात्रा दुनिया के लिए शोध का विषय बन गया है और हिंदुत्व, राष्ट्रवाद, समाज सेवा, मानवता का संकल्प लेकर आरएसएस का दर्शन दुनिया स्वीकार कर रही है। संघ के शताब्दी वर्ष के अवसर पर अयोध्या के सरयू तट स्थित रामकथा पार्क में आयोजित स्वयंसेवकों को सम्बोधित करते हुए उन्होने कहा कि रामराज्य और हिंदू राष्ट्र दोनों एक है। प्रभु श्रीराम का मर्यादित आचरण समाज को समरसता के सूत्र में जोड़ कर प्रजा का हित सर्वोपरि रखकर रामराज्य की स्थापना की। रामराज्य का आदर्श धर्म के मार्ग पर राज्य का संचालन करना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित