मुरैना, 27 सितंबर (वार्ता ) मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में एक पिता द्वारा अपनी साल भर की बेटी को जमीन पर पटक-पटक कर पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बाल कल्याण समिति ने इस पर संज्ञान लिया है।हालांकि ये घटना लगभग चार महीने पुरानी बताई जा रही है, जिसका वीडियो अब वायरल हुआ है।जानकारी के अनुसार समिति ने पुलिस को एक पत्र लिखकर पूछा है कि इस प्रकरण में क्या कार्रवाई की गई है।बताया गया है कि मुरैना निवासी ब्रजकिशोर गत चार मई को जिले के कैलारस गया था। वहां अपनी पत्नी से हुए विवाद के बाद उसने अपनी एक वर्षीय बेटी को उठाकर जमीन पर पटककर पीटा। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।बाल कल्याण समिति के सदस्य राम दंडोतिया ने यहां बताया कि मामले को समिति ने गंभीरता से लिया है और इसमें पुलिस की कार्रवाई की समीक्षा की जा रही है।उधर पिता द्वारा बेटी को जमीन पर पटकने के मामले में कैलारस पुलिस का कहना है कि घटना के बाद मई माह में ही बेटी की मां की शिकायत के तत्काल बाद पुलिस ने आरोपी पिता ब्रजकिशोर ओर उसके भाई कमल किशोर के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया था।मुरैना नगर पुलिस अधीक्षक दीपाली चंदोरिया ने भी घटना के चार माह पूर्व होने की पुष्टि की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित