नयी दिल्ली , अक्टूबर 10 -- बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री और लिव लव लाफ (एलएलएल) फाउंडेशन की संस्थापक दीपिका पादुकोण को केन्द्र सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (एमओएचएफड्ब्ल्यू) ने देश की पहली 'राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य अम्बेसडर' नियुक्त किया है।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जे. पी. नड्डा ने कहा, "सुश्री दीपिका पादुकोण के साथ यह साझेदारी भारत में मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं के बारे में व्यापक रूप से जागरूकता फैलाने, कलंक को कम करने के लिए संवाद को सामान्य बनाने, और मानसिक स्वास्थ्य को जनस्वास्थ्य के अभिन्न अंग के रूप में उजागर करने में मदद करेगी।"दीपिका पादुकोण ने कहा कि भारत के पहले राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य प्रवक्ता के रूप में यह जिम्मेदारी निभाना उनके लिए सम्मान की बात है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ने मानसिक स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने की दिशा में कई अहम कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा कि वह स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के साथ मिलकर इस प्रयास को और मजबूत करने की दिशा में काम करने के लिए उत्साहित हैं।
दीपिका पादुकोण इस नई भूमिका के तहत मंत्रालय के साथ मिलकर काम करेंगी जिससे मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाई जा सके और इससे जुड़ी सामाजिक धारणाओं को तोड़ा जा सके, लोगों को ज़रूरत पड़ने पर मदद लेने और रोकथाम के उपाय अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके और सरकार की टेली मेंटल हेल्थ असिस्टेंस एंड नेटवर्किंग एक्रॉस स्टेट्स जैसी पहल को आगे बढ़ाया जा सके।
दीपिका स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के साथ मिलकर मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच को समान और सुलभ बनाने के लिए अन्य रणनीतिक पहल भी तैयार करेंगी। यह नियुक्ति ऐसे समय में हुई है जब दीपिका पादुकोण की चैरिटेबल ट्रस्ट लिव लव लाफ फाउंडेशन अपने 10 वर्ष पूरे कर रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित