पौड़ी जनपद , अक्टूबर 12 -- उत्तराखंड के पौड़ी जनपद में दीपावली पर्व के अवसर पर मिलावटी खाद्य पदार्थो की रोकथाम के लिए खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन द्वारा विशेष निरीक्षण अभियान चलाया गया है।

जिलाधिकारी पौड़ी के निर्देशन में चलाए गए इस अभियान के दौरान पौड़ी, श्रीनगर एवं लक्ष्मण झूला क्षेत्र के विभिन्न खाद्य प्रतिष्ठानों में निरीक्षण एवं सैंपलिंग की कार्रवाई की गयी। वही कोटद्वार ,श्रीनगर और लक्ष्मण झूला क्षेत्रों में खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कर सैंपलिंग की गई तथा खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम 2006 के तहत सुधार हेतु नोटिस जारी किए।

निरीक्षण के दौरान मिठाई, नमकीन, तेल, घी आदि उत्पादों की गुणवत्ता जांची गयी तथा खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत मानकों का अनुपालन सुनिश्चित कराया गया। कई प्रतिष्ठानों को आवश्यक सुधार हेतु नोटिस जारी किये गये ताकि उपभोक्ताओं के स्वास्थ्य पर किसी प्रकार का प्रतिकूल प्रभाव न पड़े।

जिलाधिकारी ने कहा कि दीपावली पर्व पर उपभोक्ताओं को सुरक्षित एवं गुणवत्तापूर्ण खाद्य सामग्री उपलब्ध कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित