वाराणसी , अक्टूबर 10 -- दीपावली और छठ के अवसर पर होने वाली भीड़ को देखते हुए परिवहन निगम, वाराणसी परिक्षेत्र में बसों की संख्या बढ़ाने जा रहा है। निगम ने वाराणसी से अन्य जिलों और शहरों के लिए लगभग 40 अतिरिक्त बसें चलाने का निर्णय लिया है। ये बसें आजमगढ़, गाजीपुर, लखनऊ, सासाराम, मऊ प्रयागराज और पटना जैसे मार्गों पर संचालित होंगी, जहां दीपावली और छठ के दौरान यात्रियों का दबाव अत्यधिक रहता है।
परिवहन निगम के अनुसार, बसों के फेरे बढ़ाए जाएंगे और यात्रियों की सुविधा के लिए बस अड्डों पर अतिरिक्त कर्मचारियों की तैनाती की जाएगी। इसके साथ ही बस अड्डों पर साफ-सफाई, टिकट काउंटर और उद्घोषणा (एनाउंसमेंट) की व्यवस्था को भी दुरुस्त किया जा रहा है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित