भोपाल , नवंबर 28 -- क्षेत्रीय प्राकृतिक विज्ञान संग्रहालय, भोपाल ने आज मानसिकमंद और बौद्धिक दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए ऑरीगेमी कार्यशाला एवं प्रतियोगिता का आयोजन किया। कार्यक्रम में मीरियम स्कूल फॉर द मेंटली हैंडीकैप्ड और उमंग गौरवदीप वेल्फेयर सोसाइटी के 20 विद्यार्थियों ने भाग लिया।
कार्यशाला का उद्देश्य बच्चों की कल्पनाशक्ति और रचनात्मकता को प्रोत्साहित करना और उन्हें प्राणी-जगत की विविधता से परिचित कराना था। ऑरीगेमी विशेषज्ञ विनय सप्रे ने प्रतिभागियों को विभिन्न प्राणियों के मॉडल बनाना सिखाया, जिसके बाद बच्चों ने सारस, बतख सहित कई आकृतियाँ तैयार कीं।
प्रतियोगिता में मीरियम स्कूल की रोली मिंज प्रथम, उमंग गौरवदीप वेल्फेयर सोसाइटी के अथर्व मोहिते द्वितीय और मीरियम स्कूल की नीतिशा कुजूर तृतीय स्थान पर रहीं। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित