नयी दिल्ली , अक्टूबर 17 -- केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्री जुएल ओराम ने शुक्रवार को कहा कि दिव्यांगों के लिए सेल थेरेपी 'आयुष्मान भारत' में शामिल कराने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से अनुरोध करेंगे, ताकि जटिल और असाध्य बीमारी से जूझ रहे दिव्यांगों को जीवन की नई किरण मिल सके।
श्री ओराम ने यहां अंतरराष्ट्रीय न्यूरोरेस्टोरेटोलॉजी एसोसिएशन (आईएएनआर) के 17वें वार्षिक सम्मेलन और सोसाइटी ऑफ रीजेनरेटिव (पुनर्जनन) साइंसेज (इंडिया) के 7वें वार्षिक सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि यह बात कही। दो दिवसीय आयोजन (17-18 अक्टूबर 2025) में भारत और विदेशों से 500 से अधिक डॉक्टरों, वैज्ञानिकों और मरीजों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
श्री ओराम स्वास्थ्य सेवा में वैज्ञानिक नवाचार की परिवर्तनकारी क्षमता पर प्रकाश डालते हुए और पुनर्जनन चिकित्सा में भारत को वैश्विक नेतृत्व प्रदान करने के लिए भारतीय शोधकर्ताओं की सराहना की।
इस अवसर पर केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा ने वीडियो संदेश कहा कि भारत पुनर्जनन चिकित्सा में वैश्विक नेता के रूप में उभर रहा है, जहां इसके डॉक्टर स्टेम सेल और सेलुलर थेरपी नवाचार के अग्रिम पंक्ति में हैं। इस तरह के सम्मेलन ज्ञान, अनुभव और नीतिगत मार्गदर्शन को साथ लाते हैं जो युवा पेशेवरों को प्रेरित करते हैं और रोगियों के लिए वास्तविक समाधान प्रदान करते हैं। श्री नड्डा ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता न्यूरोलॉजिकल (तंत्रिका तंत्र) और ऑर्थोपेडिक (हड्डी संबंधी) विकारों और विकलांगताओं के उपचार में अनुंसधान कर ऐसे पीड़ित मरीजों को निदान प्रदान करना है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित