नयी दिल्ली , अक्टूबर 21 -- शोधन अक्षमता संहिता (संशोधन) विधेयक, 2025 की समीक्षा कर रही लोक सभा की प्रवर समिति ने इस विधेयक के प्रस्तावों पर सार्वजनिक सुझाव आमंत्रित किये हैं।
लोक सभा सचिवालय की ओर से मंगलवार को जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार कोई भी विशेषज्ञ, उद्योग संघ या संगठन तथा हितधारकों से विधेयक पर अपने विचार या सुझाव समिति के समक्ष रख सकता है। इस समिति की अध्यक्षता भारतीय जनता पार्टी के लोक सभा सदस्य बैजयंत पांडा कर रहे हैं।
विज्ञप्ति के अनुसार इच्छुक व्यक्ति दो सप्ताह के भीतर अपने सुझावों की दो प्रतियां निदेशक, लोक सभा सचिवालय के कक्ष संख्या 439 को भेज सकते हैं। ये सुझाव हिंदी अथवा अंग्रेजी में होने चाहिए। इन्हें ई-मेल पर भी भेजे जा सकता है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित