नयी दिल्ली , दिसंबर 19 -- दिल्ली सरकार प्रदूषण से निपटने के लिए सरकारी स्कूलों में दस हजार एयर प्यूरीफायर लगाएगी।

दिल्ली के शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा कि एयर प्यूरीफायर लगाने के लिये टेंडर भी जारी कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि हमारे शहरी विकास विभाग ने कई सुधार किए हैं। क्लासरूम में दस एयर प्यूरीफायर लगाए जाने वाले हैं। हमने आज इसका टेंडर जारी कर दिया है। उन्होंने कहा कि सरकार के हर विभाग ने ऐसे क्रांतिकारी काम किए हैं, ये सभी लंबी अवधि की योजनाएं हैं।

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार पीआर एक्टिविटीज के बजाय दिल्ली की हवा को बेहतर बनाने के लिए लंबी अवधि के प्रशासनिक सुधार कर रही है। उन्होंने आम आदमी पार्टी पर हमला करते हुए कहा कि जो लोग आलोचना करते हैं, अगर वे अपनी उपलब्धियों के बारे में भी बताएं तो बेहतर होगा।

श्री सूद ने कहा पिछली सरकारों ने हवा को साफ़ करने में रुचि नहीं दिखायी और कोई काम नहीं किया। हम अपने बच्चों की साँसों पर राजनीति नहीं करना चाहते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित