श्रीनगर , नवंबर 17 -- दिल्ली विस्फोट मामले में जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के आरोपी के पड़ोस में रहने वाले व्यक्ति ने पुलिस पूछताछ से आहत होकर रविवार सुबह कथित तौर पर खुद को आग कर आत्महत्या कर ली।

उसके परिवार के अनुसार, यह घटना तब हुई जब पुलिस ने उसके बेटे और भाई को हिरासत में लिया और मामले के संबंध में पूछताछ के लिए उसे भी बुलाया।

अधिकारियों ने बताया कि काजीगुंड कुलगाम निवासी बिलाल अहमद वानी अंतरराज्यीय आतंकी मॉड्यूल के एक प्रमुख आरोपी डॉ. अदील राठेर के घर के पास रहता था। राठेर को दो हफ्ते पहले उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में गिरफ्तार किया गया था, जहाँ वह एक निजी अस्पताल में काम करता था।

वानी के परिजनों बताया कि उसके बेटे जसीर बिलाल (कॉलेज छात्र) और उसके भाई नबील अहमद को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। वानी को भी शनिवार सुबह स्थानीय थाने बुलाया गया था लेकिन वह उसी रात बाद में घर लौट आया था। उसके परिवार ने बताया, "हिरासत से वह काफी परेशान था... अगली सुबह बिलाल उठा और बाहर जाकर कार से पेट्रोल छिड़ककर खुद को आग लगा ली।"अधिकारियों ने बताया कि बिलाल ने बाद में अस्पताल में दम तोड़ दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित