नयी दिल्ली , नवंबर 01 -- केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने शनिवार को कहा कि दिल्ली विधानसभा ने केवल 100 दिनों में नेशनल ई विधान एप्लीकेशन (नेवा) को लागू कर नया मानक स्थापित किया हैश्री रिजिजू ने संसद भवन में आयोजित कार्यक्रम में आज कहा कि दिल्ली विधानसभा ने केवल 100 दिनों में नेवा को लागू कर एक नया मानक स्थापित किया है। उन्होंने दिल्ली विधानसभा की सराहना करते हुए कहा कि केवल 100 दिनों में नेवा लागू करने का यह प्रयास पूरे देश में सबसे तेज़ और प्रभावी रहा है। उन्होंने इसे अन्य राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए एक प्रेरणादायक उदाहरण बताते हुए कहा कि दिल्ली ने तकनीक को अपनाकर विधायी पारदर्शिता और दक्षता की दिशा में उल्लेखनीय प्रगति दिखाई है।
इस अवसर पर दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने नेशनल लेजिस्लेटिव इंडेक्स विकसित करने हेतु संसदीय कार्य मंत्रालय से सहयोग का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि यह सूचकांक एक पारदर्शी और आंकड़ा-आधारित उपकरण होगा, जो राज्यों के विधायी प्रदर्शन का आकलन कर स्वस्थ प्रतिस्पर्धा, जवाबदेही और सुशासन को प्रोत्साहित करेगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित