नयी दिल्ली , अक्टूबर 06 -- दक्षिणी दिल्ली में एक व्यक्ति के साथ साइबर ठगी का हैरतअंगेज मामला सामने आया है, जहां एक शातिर ठग ने खुद को पीड़ित की महिला मित्र बताकर उससे 65 हजार रुपये हड़प लिए। दक्षिण जिला साइबर पुलिस ने अब इस मामले में धोखाधड़ी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस अधिकारी ने सोमवार को बताया कि 34 वर्षीय पीड़ित ग्रेटर कैलाश इलाके में रहते हैं। 16 जुलाई की दोपहर उन्हें वॉट्सऐप पर एक अज्ञात नंबर से संदेश मिला। संदेश भेजने वाले ने खुद को उनकी दोस्त 'डॉ. रितु' बताया और तत्काल पैसों की जरूरत का हवाला देते हुए 65 हजार रुपये एक अन्य नंबर पर ट्रांसफर करने के लिए कहा। पीड़ित ने पहले उसे कॉल कर पुष्टि करने की कोशिश की, लेकिन ठग ने कहा कि वह व्यस्त है और तुरंत रकम भेजने को कहा। भरोसा कर पीड़ित ने अपने पेटीएम अकाउंट से पूरी राशि ट्रांसफर कर दी।

शाम को जब पीड़ित की वास्तविक मित्र रितु से बात हुई, तो पता चला कि उसने कोई पैसे नहीं मांगे थे। इसके बाद पीड़ित को ठगी का एहसास हुआ और उन्होंने बैंक व पुलिस को शिकायत दी। जांच के बाद अब साइबर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और उस मोबाइल नंबर की तकनीकी जांच शुरू कर दी है, जिसके माध्यम से यह ठगी की गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित