नयी दिल्ली , अक्टूबर 03 -- टाटा समूह की विमान सेवा कंपनी एयर इंडिया ने आगामी 26 अक्टूबर से अपनी घरेलू उड़ानों के टर्मिनलों में बड़े पैमाने पर बदलावों की घोषणा की है।

एयरलाइंस ने शुक्रवार को बताया कि दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से देश के दूसरे शहरों के लिए वह 180 उड़ानों का संचालन करती है। इनमें से 60 उड़ानें 26 अक्टूबर से हवाई अड्डे के टर्मिनल-2 से रवाना होंगी। साथ ही एयर इंडिया समूह की एयर इंडिया एक्प्रेस की सभी घरेलू उड़ानें उसी दिन से टर्मिनल-1 पर स्थानांतरित हो जायेंगी। दोनों एयरलाइंस की सभी अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें पहले की तरह टर्मिनल-3 से ही रवाना होंगी।

एयर इंडिया ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया है कि यात्रियों की सुविधा के लिए टर्मिनल-2 से जाने वाली उसकी सभी उड़ानें के नवंबर में तीन की जगह अब चार अंक होंगे। उनकी मौजूदा तीन अंक की उड़ान संख्या (जैसे एआई 787) से पहले '1' लगा दिया जायेगा (नया नंबर एआई 1787 होगा)। इससे यात्रियों को संशय नहीं रहेगा कि उनकी उड़ान किस टर्मिनल से जायेगी।

एयरलाइंस ने बताया है कि टी-3 पर पुनर्निमाण कार्य के कारण उसे अपनी एक तिहाई घरेलू उड़ानों के टर्मिनल में बदलाव करना पड़ा रहा है। यात्रियों की सुविधा के लिए तीनों टर्मिनलों से हर 10 मिनट में अंतर-टर्मिनल स्थानांतरण के लिए शटल सेवा होगी।

उल्लेखनीय है कि नये सिरे से तैयार टर्मिनल-2 पर 26 अक्टूबर से फिर से उड़ानें शुरू हो रही हैं। इससे पहले क्षमता विस्तार और आधुनिकीकरण के लिए इस टर्मिनल को छह महीने तक बंद रखा गया था।

दिल्ली हवाई अड्डे के अधिकारियों ने बताया था कि 26 अक्टूबर से टर्मिनल-2 से एयर इंडिया और इंडिगो कुल 120 घरेलू उड़ानों का परिचालन शुरू करने वाली है।

करीब 40 साल पहले निर्मित टी-2 को इस साल अप्रैल में बंद कर इसके आधुनिकीकरण का काम शुरू किया गया था। अब यात्रियों को खुद बैगेज ड्रॉप करने की सुविधा मिलेगी। छह नये ऑटोनॉमस एयरोब्रिज की सुविधा होगी जिससे विमानों की हैंडलिंग में समय कम लगेगा। इसके अलावा, इसका लुक भी पूरी तरह बदला-बदला नजर आयेगा। साथ ही टर्मिनल तक सड़क संपर्क भी बेहतर बनाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित