नयी दिल्ली , अक्टूबर 07 -- दक्षिण-पूर्वी दिल्ली पुलिस की विशेष कार्यबल (एसटीएफ) ने आंध्र प्रदेश पुलिस के रेड सैंडर्स एंटी-स्मगलिंग टास्क फोर्स और इंटेलिजेंस विंग के साथ मिलकर एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए लगभग 10 टन लाल चंदन बरामद किया है। बरामद लाल चंदन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग छह करोड़ रुपये आंकी गई है।

इस कार्रवाई में पुलिस ने दो अंतरराज्यीय तस्करों को भी गिरफ्तार किया है, जिनकी पहचान टोली चौकी, हैदराबाद निवासी इरफ़ान और सेक्टर-21, ठाणे, नवी मुंबई निवासी अमित संपत पवार के रूप में हुई है।

दक्षिण-पूर्वी दिल्ली पुलिस उपायुक्त हेमंत तिवारी ने बताया कि विशेष कार्यबल/दक्षिण-पूर्वी जिला, आंध्र प्रदेश पुलिस की रेड सैंडर्स एंटी-स्मगलिंग टास्क फोर्स और इंटेलिजेंस टीम ने संयुक्त रूप से यह कार्रवाई की। सूचना के आधार पर तुगलकाबाद गांव स्थित एक गोदाम में छापा मारकर लगभग 9,500 किलोग्राम लाल चंदन बरामद किया गया, जिसे तिरुपति (आंध्र प्रदेश) से अवैध रूप से दिल्ली लाया गया था।

उपायुक्त ने बताया कि अगस्त में तिरुपति पुलिस ने लाल चंदन की चोरी का एक मामला सामने आया था। जांच के दौरान पकड़े गए आरोपियों ने खुलासा किया कि चोरी की लकड़ी को दिल्ली भेजा जा रहा है। इस सूचना के आधार पर आंध्र प्रदेश पुलिस ने दिल्ली पुलिस की एसटीएफ से संपर्क किया। दोनों राज्यों की पुलिस ने संयुक्त रूप से जाल बिछाया और तकनीकी व मानवीय खुफिया तंत्रों की मदद से छह अक्टूबर को दिल्ली में इरफ़ान और अमित को गिरफ्तार किया।

पूछताछ के दौरान दोनों ने बताया कि उन्होंने अगस्त के पहले सप्ताह में तिरुपति से लाल चंदन के लट्ठे खरीदे और उन्हें एक ट्रक में छिपाकर दिल्ली ले आए। आगे की जांच में पता चला कि ये तस्कर लाल चंदन को चीन और अन्य दक्षिण एशियाई देशों में भेजने की योजना बना रहे थे, जहां इसकी भारी मांग है।

दिल्ली एसटीएफ टीम में इंस्पेक्टर प्रमोद चौहान, एएसआई मुकेश, हेड कांस्टेबल मनोज, सहजाद, कपिल और भीम शामिल थे। वहीं आंध्र प्रदेश की आरएसएएसटीएफ टीम का नेतृत्व इंस्पेक्टर खादर बाशा ने किया, जिनके साथ एसआई मुरलीधर, कॉन्स्टेबल बिलाल और कृष्णा शामिल थे।

पूछताछ में पता चला कि इरफ़ान लाल चंदन की तस्करी से जुड़ा रहा है। वर्ष 2023 में तिरुपति पुलिस ने भी उसे इसी अपराध में गिरफ्तार किया था। वहीं अमित पहली बार इस अपराध में शामिल पाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित