नयी दिल्ली, सितंबर 26 -- उत्तर-पश्चिमी दिल्ली जिला पुलिस के केशवपुरम थाने ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को अवैध हथियार और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक देसी पिस्तौल, पांच जिंदा कारतूस और सात खाली कारतूस बरामद किए हैं।

उपायुक्त भीष्म सिंह ने बताया कि घटना 25 सितंबर की है, जब केशवपुरम थाने के पुलिसकर्मी कन्हैया नगर पिकेट पर नियमित वाहन चेकिंग कर रहे थे। चेकिंग के दौरान, उन्होंने एक महिंद्रा गाड़ी को रोका था। गाड़ी चला रहे व्यक्ति की पहचान वाराणसी, उत्तर प्रदेश निवासी अमित कुमार पाल (44) के रूप में हुई।

वाहन की गहन तलाशी लेने पर, पुलिस टीम को गाड़ी से एक देसी पिस्तौल और कुल 12 कारतूस (5 जिंदा और 7 खाली) मिले।

पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी अमित कुमार पाल को गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में, केशवपुरम थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और मामले में आगे की जांच जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित