नयी दिल्ली , अक्टूबर 03 -- राजधानी दिल्ली के शाहदरा जिले की सीमापुरी स्थित डीडीए ऑटो मार्केट में बीड़ी न देने पर एक 53 वर्षीय व्यक्ति पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया गया। घटना के बाद पुलिस ने मौके पर मौजूद एक आरोपी को दबोच लिया, जबकि अन्य हमलावर फरार हो गया।
पुलिस उपायुक्त प्रशांत गौतम ने शुक्रवार को बताया कि पीड़ित की पहचान गाज़ियाबाद के शालीमार गार्डन एक्सटेंशन निवासी रोशन लाल के रूप में हुई है। गत 26 सितंबर की रात करीब 8:20 बजे वह अपनी स्कूटी से डीडीए ऑटो मार्केट पहुंचे थे। उसी दौरान एक युवक ने उनसे बीड़ी मांगी। जब रोशन लाल ने बीड़ी न होने की बात कही, तो आरोपी ने सिगरेट मांगी। पीड़ित ने साफ किया कि वह बीड़ी-सिगरेट न तो पीते हैं और न ही रखते हैं।
इस पर आरोपी भड़क गया और अपने साथियों के साथ मिलकर उन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया।
हमले में गंभीर रूप से घायल रोशन लाल को तत्काल जीटीबी अस्पताल ले जाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित का बयान दर्ज कर मामला दर्ज किया और आजाद नाम आरोपी को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पीड़ित द्वारा बताए गए दो अन्य आरोपियों की पहचान कर ली है और उनकी तलाश में सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित