नयी दिल्ली , नवंबर 26 -- राजधानी के पटेल नगर में बुधवार सुबह पुलिस के साथ मुठभेड़ में एक एक अपराधी घायल हो गया।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान हत्या मामले में वांछित अपराधी मेहताब को गोली लग गयी और वह घायल हो गया। अधिकारी ने कहा, "जब पटेल नगर थाने की पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया, तो उसने गोली चला दी। इसके बाद पुलिसकर्मियों ने जवाब कार्रवाई गोली चलायी, जो मेहताब को लग गयी। उसे उपचार के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।"उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में पटेल नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है और आगे की जानकारी का इंतज़ार की जा रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित