नयी दिल्ली, अक्टूबर 10 -- दिल्ली के कला, संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा है कि दिल्ली में ईको टूरिज्म और वाइल्ड लाइफ के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं जिसको पूर्ववर्ती सरकारों ने पूरी तरह अनदेखा किया हुआ था।
श्री मिश्रा ने शुक्रवार को यहां ग्लोबल वाइल्ड लाइफ फेयर-2025 के कार्यक्रम में कहा कि दिल्ली में इस तरह का तीन दिवसीय कार्यक्रम पहली बार आयोजित किया गया। उन्होंने कहा कि वह इस आयोजन को लेकर बहुत उत्साहित हैं और तय किया गया है कि इसे एक वार्षिक फेयर बनाया जाए। दिल्ली में ईको टूरिज्म और वाइल्ड लाइफ के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं जिसको पूर्ववर्ती सरकारों ने पूरी तरह अनदेखा किया हुआ था। दिल्ली में अब एक ऐसी सरकार आई है जो इस शहर में वाइल्ड लाइफ और इको-टूरिज्म को पुनर्जीवित करने के लिए प्रतिबद्ध है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित