पश्चिमी दिल्ली में अलग-अलग मामलों में चार नशा तस्कर व दो लुटेरे गिरफ्तारनयी दिल्ली , अक्टूबर 11 -- दिल्ली पुलिस की पश्चिमी जिला टीम ने मादक पदार्थों की तस्करी और लूटपाट के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत तीन अलग-अलग मामलों में छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन अभियानों में पुलिस ने साढ़े तीन किलो से अधिक गांजा, एक लूटी गई ई-रिक्शा, नकद राशि, मोबाइल फोन और धारदार हथियार बरामद किए हैं। गिरफ्तार आरोपियों में तस्कर भाई भी हैं।
उपायुक्त पश्चिमी जिला दराडे शरद भास्कर ने शनिवार को कहा कि जिला की स्पेशल स्टाफ टीम ने रघुबीर नगर इलाके में गश्त के दौरान दो संदिग्ध युवकों को पकड़ा। तलाशी में उनके पास से तीन पैकेटों में 3.155 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मनीष (24) और सुरेश (22) के रूप में हुई है, दोनों सगे भाई हैं और रघुबीर नगर के ही रहने वाले हैं।
पुलिस के अनुसार सुरेश पहले भी हत्या के प्रयास और आबकारी अधिनियम के मामलों में वांछित था और उसे भगोड़ा घोषित किए जाने की प्रक्रिया चल रही थी। वहीं, मनीष पहले एनडीपीएस और एक दुर्घटना मामले में शामिल रहा है।
मायापुरी थाना पुलिस ने एक लूट की वारदात को महज कुछ घंटों में सुलझाते हुए दो आदतन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। शिकायतकर्ता ने बताया था कि गत छह अक्टूबर की रात दो अज्ञात बदमाशों ने ई-रिक्शा में सवार होकर उसे चाकू की नोक पर 1,050 नकद, एक मोबाइल फोन और एटीएम कार्ड लूट लिया था।
पुलिस ने 15 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले और तकनीकी निगरानी के जरिए सागरपुर इलाके से दोनों संदिग्धों की पहचान करके उन्हें पकड़ लिए। आरोपियों की पहचान अभिसल मैसी उर्फ चुग्गा (26) और सनी मैसी (28) के रूप में हुई। दोनों के पास से लूटी हुई नकदी, मोबाइल फोन, लूटी गई ई-रिक्शा और चाकू बरामद किए गए।
तीसरे मामले में पुलिस पोस्ट मादीपुर (थाना पंजाबी बाग) की टीम ने एक महिला को गांजा बेचते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान सोनिया पत्नी अमित (40) के रूप में हुई है, जो जेजे कॉलोनी, मादीपुर की निवासी है। उसके पास से 404 ग्राम गांजा बरामद किया गया।
जानकारी के अनुसार एसआई धर्म सिंह को गुप्त सूचना मिली थी कि एक महिला इलाके में गांजा बेच रही है। इस पर एसआई नरेश अहलावत के नेतृत्व में टीम ने छापा मारकर आरोपी को पकड़ा। सोनिया पहले भी दो बार एनडीपीएस एक्ट के मामलों में गिरफ्तार हो चुकी है।
उपायुक्त ने कहा कि जिले में मादक पदार्थों की तस्करी और लूट की घटनाओं पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। सभी टीमों को नशे के नेटवर्क को तोड़ने और क्षेत्र में असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित