अलवर , नवम्बर 13 -- राजस्थान में अलवर जिले से गुजर रहे दिल्ली मुम्बई-एक्सप्रेस राजमार्ग पर लेन ड्राइव सिस्टम लागू किया गया है।

जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने गुरुवार को बताया कि जिले में सडक सुरक्षा अभियान चल रहा है। पुलिस अधिकारियों को प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिये गये हैं। उन्होंने बताया कि फोर लेन पर यातायात के दौरान लेन ड्राइव सिस्टम में प्रथम लाइन में भारी वाहन (ट्रक,ट्रेलर,लोडिंग वाहन) - धीमी गति (गति सीमा 80 किमी प्रति घण्टा), द्वितीय लाईन में सामान्य मध्यम गति (बस) - (गति सीमा 100 किमी प्रति घण्टा), तृतीय लाईन में गतिशील वाहन (कार,जीप आदि) - (गति सीमा 120 किमी प्रति घण्टा) एवं चतुर्थ लाइन में ओवर टेकिंग इमरजेंसी एम्बुलेन्स के लिये निर्धारित की गयी है। श्री चौधरी ने बताया कि राजमार्ग पर निर्धारित स्थान के अलावा पार्किग की अनुमति नहीं होगी, वाहनों को पार्क करने पर यातायात नियमों के तहत कार्रवाई की जायेगी।

उपरोक्त बिन्दुओं के सम्बन्ध मे यातायात नियमों का पालना नहीं करने पर थानाधिकारी थाना राजगढ ,रैणी ,लक्ष्मणगढ, बड़ोदामेव एवं यातायात पुलिस को प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिये गये हैं। समस्त वाहन चालकों को भी हिदायत दी गयी है कि नियमों का पालन करने में कोताही बरती गई तो यातायात नियमों के तहत कानूनी कार्रवाई की जायेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित