रायपुर , नवंबर 29 -- ) राष्ट्रीय राजधानी में बढ़ते प्रदूषण को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा केंद्र सरकार पर साधे गए निशाने ने एक बार फिर राजनीतिक माहौल गरमा गया है।

शुक्रवार को श्री गांधी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर दिल्ली की महिलाओं से हुई बातचीत का वीडियो साझा करते हुए दावा किया कि राजधानी की जहरीली हवा बच्चों के स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा बन चुकी है। उन्होंने लिखा कि हर मां अपने बच्चे की बिगड़ती सेहत को लेकर डरी हुई है, क्योंकि बच्चे दिन-प्रतिदिन प्रदूषित हवा में सांस लेने को मजबूर हैं।

कांग्रेस नेता के अनुसार, छोटे बच्चों में फेफड़ों, दिल और मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याएं तेजी से बढ़ रही हैं लेकिन केंद्र सरकार स्थिति की गंभीरता को नजरअंदाज कर रही है।

श्री गांधी के इन आरोपों पर छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने तीखा पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि असल में युवाओं का दम श्री गांधी के "अभियानों" से घुट रहा है। उन्होंने टिप्पणी करते हुए कहा कि श्री गांधी को देश की वास्तविक तस्वीर दिखाई ही नहीं देती, क्योंकि वह "इटली के चश्मे" से चीजों को देखते हैं।

श्री शर्मा ने कहा कि प्रदूषण से निपटने के लिए सरकारें लगातार काम कर रही हैं लेकिन कांग्रेस नेता सिर्फ आलोचना तक सीमित रहते हैं। "यदि राहुल भारत का चश्मा लगाकर देखेंगे, तो उन्हें जमीनी स्तर पर हो रहे प्रयास भी नजर आएंगे।"श्री गांधी ने अपनी पोस्ट में यह भी उल्लेख किया था कि दिल्ली की कई महिलाएं न केवल अपने बच्चों की सेहत को लेकर चिंतित हैं, बल्कि देश के भविष्य को लेकर भी डर में जी रही हैं। उनके अनुसार, बढ़ता प्रदूषण राष्ट्रीय आपदा का रूप ले चुका है और अब त्वरित कार्रवाई की जरूरत है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित