नयी दिल्ली , अक्टूबर 11 -- दक्षिण-पश्चिम दिल्ली पुलिस की एंटी-स्नैचिंग सेल, वसंत विहार, वसंत कुंज (दक्षिण) और साउथ कैंपस थाना पुलिस ने संयुक्त अभियान के तहत चार वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

ये सभी आरोपी झपटमारी, शस्त्र अधिनियम, एनडीपीएस एक्ट और एनआई एक्ट से जुड़े मामलों में फरार चल रहे थे और लंबे समय से अदालत की प्रक्रिया से बच रहे थे।

दक्षिण-पश्चिम के पुलिस उपायुक्त अमित गोयल ने शनिवार को बताया कि फरार अपराधियों, भगोड़ा और पैरोल , जमानत कूदने वालों के खिलाफ विशेष अभियान के दौरान इन आरोपियों को पकड़ा गया है।

पहले मामले में एंटी-स्नैचिंग सेल की टीम ने तकनीकी निगरानी और कई छापों के बाद राकेश उर्फ बिहारी (40) जो आर-ब्लॉक, मंगोलपुरी निवासी है को गिरफ्तार किया। आरोपी को अदालत ने चाणक्यपुरी थाना में 20 अक्टूबर 2022 को भगोड़ा अपराधी घोषित किया था। उस पर पहले से स्नैचिंग, चोरी और आर्म्स एक्ट के आठ मामले दर्ज हैं।

वसंत विहार थाना पुलिस ने विश्वजीत चौधरी उर्फ राजा (42), जो सेक्टर-19 द्वारका का रहने वाला है को गिरफ्तार किया था। उसे वसंत विहार के एक मामले में दो अप्रैल 2022 को अदालत ने फरार घोषित किया था। उसके खिलाफ पहले से मामले दर्ज है।

वसंत कुंज (दक्षिण) पुलिस ने आठ अक्टूबर को एक गुप्त सूचना पर छोटू (30), जो मूल रूप सेजमालपुर, मुंगेर (बिहार) का निवासी है को फतेहपुर बेरी के श्मशान घाट के पास से पकड़ा। जांच में पता चला कि वह एनडीपीएस एक्ट,सफदरजंग एन्क्लेव थाना में दर्ज एक मामले में अदालत द्वारा भगोड़ा अपराधी घोषित था। आरोपी को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित