नयी दिल्ली , नवंबर 30 -- दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के 12 वार्डों में उपचुनाव के लिए मतदान चल रहा है। सुबह सात बजकर तीस मिनट से शुरू हुए मतदान के लिए लोग सुबह से ही बूथों पर पहुंचने लगे थे। मतदान शाम 5:30 बजे तक चलेगा।
जिन वार्डों में उपचुनाव हो रहे हैं, उनमें ग्रेटर कैलाश, विनोद नगर, शालीमार बाग बी, अशोक विहार, नारायणा, संगम विहार ए, मुंडका, द्वारका बी, दिचाऊं कलां, चांदनी चौक, दक्षिण पुरी और चांदनी महल शामिल हैं। कुल 51 उम्मीदवारों में से 26 महिला उम्मीदवार हैं।
सभी आयु वर्ग के मतदाता विकास और बेहतर नागरिक सुविधाओं की उम्मीद लेकर बूथों पर पहुंच कर मतदान प्रक्रिया में हिस्सा ले रहे हैं।
दिलचस्प बात यह है कि इन 12 में से ज्यादातर सीटें इसलिए खाली हुई थीं क्योंकि संबंधित पार्षद फरवरी में हुए विधानसभा चुनाव लड़े और जीत गए थे। इनमें शालीमार बाग बी की पूर्व पार्षद और वर्तमान मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता भी शामिल हैं। द्वारका बी वार्ड की सीट इसलिए खाली हुई थी क्योंकि पूर्व पार्षद कमलजीत सहरावत 2024 के लोकसभा चुनाव में सांसद चुनी गई थीं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित