हैदराबाद , अक्टूबर 12 -- दिल्ली तूफांस ने आरआर केबल प्राइम वॉलीबॉल लीग में रविवार को गत चैंपियन केलिकट हीरोज पर 15-11, 15-9, 15-11 की एकतरफा जीत दर्ज की। वेनेज़ुएला के स्टार खिलाड़ी जीसस चौरियो को उनके बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

आज यहां गाचीबौली इंडोर स्टेडियम में खेले गये मुकाबले में जीत की सख्त ज़रूरत में उतरी केलिकट हीरोज ने शुरुआत में दमखम दिखाया। संतोष ने शक्तिशाली स्मैश लगाकर दिल्ली की डिफेंस को चुनौती दी, जबकि विकास मान ने मिडल ज़ोन में अहम भूमिका निभाई। लेकिन दिल्ली के कप्तान सक़लैन तरीक़ की समझदारी भरी सेटिंग ने टीम को खेल में बनाए रखा। मुहम्मद जसीम की अगुवाई में बना तिहरा ब्लॉक दिल्ली को सुपर पॉइंट दिलाने में सफल रहा, जिसने केलिकट की शुरुआती लय तोड़ दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित