नयी दिल्ली , नवंबर 03 -- राष्ट्रीय राजधानी की वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) सोमवार को भी 'बेहद खराब' श्रेणी में बनी रही , हालांकि कुछ इलाकों में पिछले दिन की तुलना में मामूली सुधार हुआ है।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार आज सुबह तक शहर का समग्र एक्यूआई 316 रहा, जो एक दिन पहले दर्ज किए गए 366 से बेहतर है। मामूली गिरावट के बावजूद अधिकांश निगरानी केंद्रों पर प्रदूषण का स्तर ऊँचा बना रहा, जिससे दृश्यता कम हो गई और निवासियों को सांस लेने में तकलीफ़ हुई।
सीपीसीबी के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार मंदिर मार्ग में एक्यूआई 315 "बेहद खराब" दर्ज किया गया, जबकि आर.के. पुरम में 339 और चांदनी चौक में 342 रहा - ये सभी "बेहद खराब" श्रेणी में हैं। पूसा (डीपीसीसी) और नेहरू नगर में एक्यूआई का स्तर 330-335 के बीच दर्ज किया गया, जबकि नॉर्थ कैंपस (डीयू) में यह 328 दर्ज किया गया।
आंकड़ों के अनुसार कुछ स्थानों पर वायु गुणवत्ता अपेक्षाकृत बेहतर रही जिसमें लोधी रोड (आईआईटीएम) में 204 एक्यूआई "खराब" दर्ज किया गया और आईटीओ में 95 एक्यूआई दर्ज किया गया, जिसे "संतोषजनक" श्रेणी में रखा गया, जो शहर भर के रुझान से एक उल्लेखनीय अंतर दर्शाता है।
इससे पहले सीपीसीबी के आंकड़ों में लोधी रोड पर 364, अक्षरधाम पर 347 और कर्तव्य पथ पर 307 एक्यूआई दर्ज किया गया था, जिससे कुछ इलाकों में मामूली समग्र सुधार का संकेत मिला है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित