नयी दिल्ली , नवंबर 09 -- दिल्ली की वायु गुणवत्ता रविवार को भी खराब रही और शहर धुएं से ढका रहा।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार शाम चार बजे दिल्ली का 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 371 रहा, जो शनिवार के 366 से थोड़ा ज़्यादा है। दोनों ही 'बेहद खराब' श्रेणी में हैं।
सीपीसीबी के वर्गीकरण के अनुसार, 301 से 400 के बीच का एक्यूआई 'बेहद खराब' माना जाता है, जबकि 400 से ऊपर का स्तर 'गंभीर' श्रेणी में आता है, जिससे बच्चों, बुजुर्गों और सांस की बीमारियों से पीड़ित लोगों के लिए गंभीर स्वास्थ्य जोखिम पैदा हो सकता है।
शहर के 39 सक्रिय निगरानी केंद्रों में से कुछ प्रदूषण हॉटस्पॉट 'गंभीर' स्तर को पार कर गए। पंजाबी बाग में वायु गुणवत्ता सूचकांक 425 दर्ज किया गया, उसके बाद बवाना में 410 और जहाँगीरपुरी में 401 रहा। सीपीसीबी के समीर ऐप के अनुसार, तीन अन्य स्टेशनों - मुंडका, नेहरू नगर और वज़ीरपुर में यह 400 के आसपास रहा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित