नयी दिल्ली , दिसंबर 23 -- दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना के पत्र पर दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने मंगलवार को प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी में नूरा कुश्ती करने का आरोप लगाया।उन्होंने कहा कि उपराज्यपाल द्वारा केजरीवाल को लिखे पत्र से स्पष्ट हो गया है कि दिल्ली के तीन करोड़ से अधिक लोगों को खतरनाक गंभीर प्रदूषण से राहत दिलाने के लिए भारतीय जनता पार्टी की चार इंजन की सरकार पूरी तरह असंवेदनशीलता का परिचय दे रही है, जबकि केजरीवाल ने 11 वर्षों के शासन में प्रदूषण नियंत्रण को लेकर किस तरह भ्रम एवं बदले की भावना की राजनीति की, यह हर दिल्लीवासी जानता है।
उन्होंने कहा कि केजरीवाल मुख्यमंत्री रहते हुए प्रदूषण को खत्म करने की बजाय शराब की बिक्री को बढ़ावा दिया जिसमें उन्होंने करोड़ों का भ्रष्टाचार किया। प्रदूषण के रोकथाम में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को कांग्रेस ने नाकामयाब बताया। मुख्यमंत्री पर हमला बोलते हुए श्री यादव ने कहा की भाजपा भी आप की तरह प्रदूषण को रोकने के लिए सिर्फ झूठे वादे और गैर जरुरी उपाय कर रही है। प्रदूषण जैसी गंभीर समस्या को नियंत्रण करने में भाजपा नाकाम साबित हुई है। आप और भाजपा को एक बताते हुए श्री यादव ने कहा राजधानी की जहरीली हवा और दूषित पानी के लिए भाजपा और आप दोनो बराबर की जिम्मेदार है।
उन्होंने कहा मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और उपराज्यपाल ने मंत्रीमंडल और अधिकारियों के साथ पिछले दिनों बैठक करके प्रदूषण को नियंत्रण करने का दावा किया था लेकिन शायद सरकार चलाने का अनुभव या अधिकारियों के साथ भ्रष्टाचार में शामिल होने के कारण अधिकारी सरकार की बात नही सुन रहे है। श्री यादव ने प्रदूषण रोकथाम पर मुख्यमंत्री को सर्वदलीय बैठक बुलाने की सलाह दी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित