नयी दिल्ली , नवम्बर 30 -- दिल्ली हाई कोर्ट ने डब्ल्यू पी (सी) 17401/2025 में 26.11.2025 को एक महत्वपूर्ण अंतरिम आदेश पारित करते हुए वुशु एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा 24.07.2025 को जारी किए गए डिसअफिलिएशन आदेश के संचालन पर अंतरिम रोक लगा दी है। न्यायालय ने यह भी स्पष्ट किया है कि अगली सुनवाई तक दिल्ली राज्य के खिलाड़ियों को राष्ट्रीय एवं अंतर-राज्य प्रतियोगिताओं में भेजने का अधिकार दिल्ली एमेच्योर वुशु एसोसिएशन (दावा) के पास ही रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित