जयपुर , अक्टूबर 06 -- राजस्थान के शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने सोमवार को देर शाम सवाई मानसिंह (एसएमएस) अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर का हादसे के बाद जायजा लिया। इस दौरान श्री दिलावर ने रविवार रात को ट्रोमा सेंटर के आईसीयू में आग लगने के कारण हुए हादसे की चिकित्सकों सें जानकारी ली और आग से जल कर नष्ट हुए ट्रॉमा सेंटर की गहन चिकित्सा इकाई ( आईसीयू ) को देखा।
चिकित्सकों ने श्री दिलावर को बताया कि देर रात अचानक ट्रॉमा सेंटर की दूसरी मंज़िल पर स्थित आईसीयू के स्टोर मे शार्ट सर्किट से आग लगी, जिसका पता नही चल सका। अत्यधिक धुंआ भर जाने के कारण दम घुटने से वहां पर भर्ती छह मरीजों की जान चली गयी।
उन्होंने घटना पर दुख जताते हुए कहा कि हादसा दुखद है। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा स्वयं घटना के तुरंत बाद अस्पताल का दौरा कर चुके है। उन्होंने पूरे मामले मे संज्ञान लिया है। दुर्घटना के शिकार लोगों की हर संभव मदद की जाएगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित